• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

आपसी विवाद में पति ने अपने भाई के साथ मिल कर की हत्या, कुए में फेंका शव

by NewsDesk - 22 Mar 22 | 124

रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र से गुम महिला का शव बढ़गोंदा थाना क्षेत्र के आर्मी क्षेत्र के कुएं में मिला वही महिला का शव मिलने के दौरान महिला के हाथ और पर बंधे हुए थे बढ़गोंदा पुलिस ने जीरो पर कायमी कर खुड़ैल पुलिस को भेज कर मामला दर्ज करवाया है वही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवा कर महिला के पति और देवर को  हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दरसअल खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाली टीना नाम की महिला रविवार से लापता थी जिसकी शिकायत टीना के भाई ने खुड़ैल थाने पर की थी वही टीना के भाई ने पुलिस को बताया कि रविवार को खुड़ैल थाना क्षेत्र में खेत पर विवाद हुआ था जिसके बाद से टीना लापता है पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता  से लेते हुए टीना के भाई के साथ मिलकर जांच की तो पता चला कि टीना के पति राजेश और उसके भाई ने खेत पर टीना से विवाद किया था विवाद इतना बढ़ गया की टिना के पति राजेश और उसके भाई ने मिलकर टीना की हत्या कर हाथ पाव बांधकर बढ़गोंदा थाना क्षेत्र के आर्मी क्षेत्र में एक कुए में फेंक दिया था वही पुलिस ने टिना के शव को कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाकर टीना के पति राजेश और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है संभवतः टीना की हत्या जमीनी विवाद में ही कि गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है..

Updates

+