• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों जिला सयोजक औरबाबू को पकड़ लिया.

by NewsDesk - 23 Mar 22 | 145

शिवपुरी के आदिम जाति कल्याण विभाग में उस समय खलबली मच गई जब एकाएक लोकायुक्त विभाग ने छापा डाल दिया और रिश्वत लेते जिला सयोंजक आर एस परिहार व उसके बाबू अवदेश  शर्मा को 80000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया ।
सारा मामला पोहरी तहसील के आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास का है ।  वहां के अधीक्षक हेमराज सहरिया ने लोकायुक्त में शिकायत की की जो छात्रवास में हर महीने छात्रों को छात्रवृत्ति आती है उसकी कुल राशि का 20 प्रतिशत जिला सयोंजक व उसके बाबू कमीशन मांग रहे है । इस बार जो बजट आया वह करीबन 4 लाख रुपये का था जिसमे से 20 प्रतिशत जिला कार्यालय को देना था । हेमराज ने लोकाउक्त में शिकायत करके दोनों को रंगे हाथों धरवा दिया. वहीं लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि हेमराज सहरिया द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Updates

+