• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

आपसी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

by NewsDesk - 28 Mar 22 | 113

इंदौर भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा में फिर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश शुरू की है...आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के एजुकेशन हब इंदौर में पिछले 24 घंटों में आरोपियों ने दो हत्याओं को अंजाम दिया है...
मामला इंदौर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र का है यहां के  पालदा  इलाके में युवक के रक्तरंजित लाश मंदिर के ओटले पर पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त छावनी क्षेत्र में रहने वाले शुभम सिलावट के रूप में की शुभम की चाकू से गोदकर हत्या की गई है वहीं परिजनों के मुताबिक किसी जीतू काले द्वारा हत्या को अंजाम बताया जा रहा है वही बताया जा रहा है कि देर रात शुभम परिजनों को जीतू काले  से मिलने का बोल कर निकला था उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा इसकी सूचना परिजनों को सुबह मिली फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ...वही जो जानकारी सामने आ रही है शुभम पर भी 13 अपराध दर्ज थे और उसका जिलाबाद होना था आज ही साथ ही शुभम पिछले 2 महीने से देवी अहिल्या विश्विद्यालय में नोकरी लग गई थी तो वह वहां काम करने के लिए जाता था... वही मुख्य आरोपी जीतू काले के ऊपर इंदौर के सयोगिता गंज थाने में 16 अपराध दर्ज है ... साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवरकुआ पुलिस ने जीतू काला सहित 2 साथियों को अभिरक्षा में ले लिया है इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है...
वहीं ...आपको बता दे इंदौर में पिछले 24 घंटे में 2 हत्या की वारदात हो चुकी है.... भंवरकुआ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने शव को भकवकुआ चौराहे पर रखकर चक्का जाम किया मृतक के परिजनों का कहना है कि हत्यारों के घर तोड़े जाएं..आपको यह भी बता दें कि चक्का जाम कर रहे परिजनों को सड़क से हटाने के लिए तीन थानों का बल लगाना पड़ा और आला अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचना पड़ा काफी देर तक चले चक्का जाम में अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन शव को लेकर मौके से रवाना हो गए...

Updates

+