• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

चावल व्यापारी से 78 लाख की धोखाधड़ी, सेम नाम से डमी कंपनी बनाकर अकाउंट में 78 लाख मंगवा लिए

by NewsDesk - 28 Mar 22 | 88


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
ओधोगिक नगरी इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ 71 लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि उसने अपनी कंपनी से दलाल और एक साथी के मार्फत साल 2018 से 2019 में एक करोड़ 80 लाख  रुपए का चावल अमेरिका की कंपनी को एक्सपोर्ट किया था अमेरिका की कंपनी ने इस पूरे मामले में पहली किस्त के रूप में 73 लाख रुपए पीड़ित के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे उसके बाद इंदौर की कंपनी के मालिक के साथी और दलाल ने पीड़िता की कंपनी के फर्जी कागजात तैयार कर अमेरिका की कंपनी को मेल कर अपने अकाउंट में 78 लाख रुपए मंगवा लिए जब पीड़ित ने अमेरिका की कंपनी से बात की तो उस कंपनी ने पूरे कागजात सहित बताया कि वह इंदौर की कंपनी को बचा हुआ पैसा जनवरी से 19 मार्च के बीच में वह दे चुकी है जब पीड़ित ने पूरे मामले की जांच की तो यह धोखाधड़ी सामने आई।
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी मनीष डावर ने बताया कि सिद्धार्थ श्रॉफ  निवासी बुहरानपुर ने थाने आकर शिकायत की थी फरयादी के साथ करने वाले साथीयो ओर दलाल ने 78 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की जिसकी जांच पर रजत झोहरी, विवेक  ओर हिमांशु मृगलानी ने मिल कर अमेरिका की कंपनी को  सिद्धार्थ की कंपनी के फर्जी मेल ओर अन्य दस्तावेज भेज कर धोखे से अपने एकाउंट में 3 महीने के अंतराल में 78 लाख से अधिक रुपये बुलवा लिए जो जांच में सही पाया गया ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओर जल्द ही इस बात की उम्मीद किंज सकती है कि धोकेबाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे...

Updates

+