• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

by NewsDesk - 29 Mar 22 | 79

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक की कटने से मौत हो गई मामला 4 दिन पुराना है लेकिन उसकी शिनाख्त तब हुई जब पुलिस उसे  आज दफनाने की तैयारी कर रही थी इसी बीच परिजनों ने पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त की।
मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के कैसरबाग रेलवे क्रॉसिंग का है यहां ट्रेन के पायलट द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी किसी अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए लेकिन पुलिस के हाथ कुछ ना लगा पुलिस जवान म्रतक के घर तक भी पहुंचे और उनके परिजनों से ही बातचीत की कि किसी व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मौत हुई है शव को रखने के लिए कुछ चादर हो तो दे दो बत्तख के परिजनों ने भी पुलिस जवानों को चादर दे दी लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि है चादर उनके भाई के लिए ही ले जाई जा रही है। इस घटना को 4 दिन बीत जाने के बाद भी जब परिवार वालों को उनके घर का कोई आज तक नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया जब पुलिस ने उन्हें बताया कि कोई अज्ञात बॉडी है उसकी आप शिनाख्त कीजिए तब परिजनों ने शव देखकर युवक की शिनाख्त दिलीप राठौर के रूप में की जो घटना वाले दिन से लापता था अगर आज शिनाख्त नहीं होती तो पुलिसकर्मी आज उसे दफनाने की तैयारी भी कर रहे थे।

Updates

+