आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को हर साल मिलेगा 7 हज़ार तक का बोनस: ऊर्जा मंत्री
by NewsDesk -
29 Mar 22 | 114
अब एमपी में आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को हर साल मिलेगा। 7 हज़ार रुपये तक का बोनस, बोनस का भुगतान कांट्रेक्टर्स द्वारा द पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट-1965 के तहत मासिक आधार पर किया जायेगा। बोनस का भुगतान आउटसोर्स कर्मचारी के कुल वेतन का 8.33 प्रतिशत और अधिकतम 7 हजार रुपये तक प्रति वर्ष किया जायेगा। कर्मचारी का कुल वेतन 21 हजार रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होना चाहिये... सर्विस चार्जेस, ईपीएफ और ईएसआईसी का भुगतान बोनस राशि पर नहीं करना होगा। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का कहना है कि प्रदेश की सरकार हर कर्मचारी के हित का ध्यान रखती है यही कारण है कि यह निर्णय लिए गए हैं, आने वाले समय में भी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के हित के लिए कुछ बेहतर निर्णय लिए जाएंगे।