राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित
by NewsDesk -
29 Mar 22 | 132
ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह आज अटल सभागार में आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर शामिल हुए, इस कार्यक्रम के दौरान 15 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई इसके अलावा चार अलग-अलग संस्थाओं में 49 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए गए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हर छात्र को या ध्यान रखना होगा कि उनके पढ़ाई लिखाई और पालन पोषण में उनके माता-पिता का अहम योगदान है अब जब आप अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं और आने वाले समय में बेहतर नौकरी करेंगे तो अपने माता-पिता का हमेशा ध्यान रखें साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कामना है कि संगीत विश्वविद्यालय न केवल मध्यप्रदेश बल्कि विश्व में अपना नाम रोशन करें इसके लिए जो सहयोग की आवश्यकता होगी वह उनकी तरफ से हमेशा मिलेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संगीत के क्षेत्र में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।