• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

इंदौर में दिनदहाड़े एक युवक को मारा चाकू, आरोपी पकड़ा

by NewsDesk - 01 Apr 22 | 46


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी शहर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जहां एक और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार एंटी माफिया अभियान के तहत नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा गुंडे बदमाशों और नशे का व्यापार करने वालों के अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है वहीं शहर के पश्चिम क्षेत्र में नशेड़ीओ द्वारा दिनदहाड़े भरे बाजार युवक को चाकू मारने की घटना सामने आई है...वहां से गुजर रहे एडीसीपी ने मौके से पकड़ा चाकू सहित आरोपी...
इंदौर में हरसिद्धि माता मंदिर के सामने रोहित नामक युवक को गोलू मराठा व आकाश सिसोदिया और उसके अन्य साथियों ने चाक़ू से हमला कर दिया। घायल रोहित ने बताया कि वह तेजपुर गड़बड़ी का रहने वाला है और बम्बई बाजार में काम करता है और बम्बई बाजार में नशा  पाने वाले युवको ने पहले भी उसका मोबाइल चोरी किया ओर कुछ रुपए भी छीने थे जिसकी शिकायत थाना पंढरीनाथ में की थी। उसी का बदला लेने के लिए आज गोलू ठाकुर व आकाश सिसोदिया और उसके अन्य साथियों ने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। वही घटनास्थल से गुजर रहे एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने एकत्रित भीड़ को देखकर गाड़ी रुकवा मामला समझ कर घायल युवक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया वहीं मौके से पकड़ाए गोलू ठाकुर जिसे चाकू भी बरामद किया और नजदीकी थाने पर कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया

Updates

+