• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

700 तैराकों ने पहले दिन तरण पुष्कर में छलांग लगाकर किया स्विमिंग पूल का शुभारंभ

by NewsDesk - 01 Apr 22 | 41


ग्वालियर. नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर आज लगभग दो वर्ष बाद प्रारंभ किया गया। तरण पुष्कर में तैराकी को लेकर शहर के युवा इतने उत्साहित थे कि पहले दिवस ही लगभग 700 तैराकों ने तरण पुष्कर में छलांग लगाकर स्विमिंग पूल का शुभारंभ किया। प्रातःकालीन प्रथम बैच के शुभारंभ अवसर पर आज सुबह 5.45 बजे अपर कलेक्टर  इच्छित गढ़पाले एवं अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा पूजा पाठ कर पहली छलांग लगाकर प्रथम बैच प्रारंभ कराया गया। उसके बाद प्रथम बैच के 130 सदस्यों ने पूल में छलांग लगाई और 2 वर्ष के बाद  तैराकी का आनंद लिया गया।
सहायक नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर प्रारंभ के प्रथम दिवस सुबह 9 बजे नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल द्वारा स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया गया तथा स्विमिंग पूल के पानी को साफ रखने एवं सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता रखने व अन्य आवश्यक व्यवस्था की सुनिश्चितता के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ग्वालियर के स्विमिंग खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग एचवी एसोसिएशन के माध्यम से पृथक बैच बनाए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे ग्वालियर के स्विमिंग खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर ग्वालियर का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिंह चौहान, जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर एवं सहायक खेल अधिकारी अयोध्याशरण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Updates

+