• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

क्राइम ब्रांच ने पकड़ा आईपीएल सट्टा, 1 आरोपी गिरफ्तार

by NewsDesk - 02 Apr 22 | 70

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गांधी नगर से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा चलाने वाला आरोपी को गिरफ्तार गिरफ्तार।सटोरियो से पुलिस ने मौके से 04 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 01 पेनड्राइव व नगद 17,000/–  (कुल कीमत करीब 01 लाख रुपए) और एक कॉपी मिली जिसमे लाखो रुपय का हिसाब किताब मिला है गिरफ्तार आरोपी द्वारा IPL के हाईवोल्टेज (पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स) के मैच पर लगवाया जा रहा था सट्टा।
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी गांधी नगर थाना क्षेत्र के कस्तूर नगर में आईपीएल का सट्टा संचालित किया जा रहा है जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा एक टीम गठित कर जब दबिश दी ओर निर्मल सोनी नाम के व्यक्ति को पकड़ा जिसके घर की तलाशी लेने पर मौके से पुलिस ने 04 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 01 पेनड्राइव व नगद 17,000/–  (कुल कीमत करीब 01 लाख रुपए) और एक कॉपी मिली जिसमे लाखो रुपय का हिसाब किताब मिला है गिरफ्तार आरोपी द्वारा IPL के हाईवोल्टेज (पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स) के मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था वही पकड़े गए आरोपी निर्मल सोनी से सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने मध्यप्रदेश सहित दुबई तक तार जुड़े होने की बात सामने आई है वही पुलिस अब पकड़े गए आरोपी निर्मल सोनी से पूछताछ कर और भी बड़े खुलासे होने की बात कर रही है..

Updates

+