• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

पुलिस का अनोखा अभियान: किरायदार की जानकारी के लिए निकले 4 रिक्शा

by NewsDesk - 02 Apr 22 | 29


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर शहर में बढ़ते अपराध और अन्तरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए अब पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में किराए से रह रहे ओर अलग-अलग संस्थानों में नौकरी कर रहे लोगो की जानकारी थाने में देने को एक अनोखी शुरुवात की गई जहाँ एडिश्नल डीसीपी राजेश व्यास द्वारा आज परदेशी पूरा थाना क्षेत्र से चार ई रिक्शा वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली जनता और सुरक्षा समिति के लोगो के सहयोग से इस अभियान की शुरआत आज परदेशी पूरा थाने से की गई है इस अभियान में चार ई  रिक्शा वाहन के माध्यम से किराएदार की जानकारी के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि बाहर से आकर थाना क्षेत्र में रहने वाले किरायेदार की जानकारी पुलिस के पास भी रहे अक्सर देखा जाता है कि शातिर अपराधी अपराध करने के बाद गली मोहल्लों में रहने लग जाते है और अवैध गतिविधियां संचालित कर चले जाते है इस अनोखे अभियान के माध्यम से पुलिस ने थाना क्षेत्रों में रहने वाली जनता से भी अपील की है कि जागरूक बने और सुरक्षित रहे ।

Updates

+