• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Nov 27, 2024

धूमधाम से मना भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी का जन्मदिन

by NewsDesk - 02 Apr 22 | 67

- संगठन से मिला आशीर्वाद, शिवराज सरकार से मिलीं शुभकामनाएं
- जय श्री राम और जय श्री झूलेलाल के नारों के बीच सारे शहर ने दी बधाई
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी को 1 अप्रैल को उनके जन्मदिन के अवसर पर जहां भाजपा संगठन से आशीर्वाद मिला, वहीं मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित मंत्रिमंडल का स्नेह उन्हें मिला। 1 अप्रैल को केसवानी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर सहित सबका आशीर्वाद उन्हें मिला। 1 अप्रैल की सुबह केसवानी ने पूजा पाठ कर सीधे मुख्यमंत्री निवास का रुख किया। यहां उन्होंने गौरैया का लकड़ी घर सीएम शिवराज सिंह चौहान को भेंट किया। सीएम ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद केसवानी ने पार्टी कार्यालय का रुख किया। यहां मौजूद सभी पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पूर्व प्रोटेम स्पीकर व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी उन्हें बधाई देने वालों में शामिल रहे।

बुलडोजर वाला केक काट मनाया जन्मदिन 
आजकल अपराधियों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बुलडोजर जोरदार तरीके से चल रहा है, इसी के प्रतीक स्वरूप कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता के जन्मदिन पर बुलडोजर वाला केक भेंट किया। शाम को उनके घर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में उन्हें बधाई देने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ,भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, राहुल कोठारी सहित कई पत्रकारिता जगत के कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। भोपाल के हर कोने से समाज सेवियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सिंधी समाज की पंचायतों के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे और उन्हें अपना स्नेह दिया।

500 से ज्यादा समर्थकों ने मनाया जन्मदिन 
गुरुवार देर रात ही उनके मित्र और समर्थक उनके घर पहुंच गए। रात 10 बजे से ईदगाह हिल्स स्थित एडवोकेट कॉलोनी पर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक इकट्ठे हो गए। शाहजहानाबाद, ईदगाह हिल्स, टीला जमालपुरा, नरियलखेड़ा और काजी कैंप से लोग एक साथ समूह बनाकर उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। सिंधी कॉलोनी से महिला मंडल का समूह उन्हें बधाई देने पहुंचा और शाल श्रीफल देकर जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद केसवानी रात लगभग 11.45 पर समर्थकों से मुखातिब होने बाहर आए। देखते ही देखते चारों और से जन समुदाय उन्हें बधाई देने उमड़ पड़ा। रात 12 बजे लगभग 500 से ज्यादा समर्थक उनके घर के सामने इकट्ठे हो गए।

डीजे लेकर बधाई देने पहुंची दो टोलियां 
इस मौके पर 2 टोलियां डीजे लेकर उन्हें बधाई देने पहुंची। देशभक्ति गीत,  भजन और जन्मदिन की बधाइयों के बीच देर रात जश्न चलता रहा। हालांकि आसपास के लोगों को किसी तरह से समस्या न हो और अपने पर्यावरण प्रेम के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा प्रवक्ता ने कुछ ही समय में डीजे बंद करवा दिया। इसके बाद समर्थकों ने आपस में ही गीत गाकर समां बांध दिया। दीपू खेमानी ने इस मौके पर आकर्षक सिंधी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

खूब उड़ा गुलाल जमकर खेली फूलों से होली 
इस दौरान जमकर गुलाल उड़ा और फूलों से जोरदार होली खेली गई। लगभग हर समर्थक ने उन्हें गले मिलकर जन्मदिन की बधाई दी। युवा पीढ़ी ने सेल्फी लेकर अपने नेता को बधाई दी। खास बात यह रही कि उन्हें बधाई देने हर समुदाय, हर वर्ग के लोग मौजूद रहे। बच्चे, बूढ़े, नौजवान महिलाएं सब लोग मौजूद रहे। जहां पारंपरिक सिंधी गीतों पर सामाजिक बंधुओं ने उन्हें बधाई दी। वहीं अपनी प्रखर हिंदुत्ववादी विचारधारा का भी उन्होंने अपने समर्थकों को परिचय दिया। देर रात तक चले जश्न के बाद उन्हें शतायु होने की शुभकामनाएं देते हुए सभी समर्थक उन्हें विदाई देकर लौट गए।

Updates

+