मुरार थाना परिसर में खड़े जब्ती के वाहनों में शनिवार की सुबह आठ बजे अचानक आग लग गई। थाने में मौजूद स्टाफ को गाड़ियों से ऊंची -ऊंची लपटे उठने पर आग लगने का पता चला। गाड़ियों में आग लगने की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी। तीन गाड़ी की पानी की मदद से आग पर काबू पाया। आग में जब्ती के पांच कंडम जल गए हैं। आशंका है कि सूखी पत्तियों से गाड़ियों में आग लगी है। आग पर वक्त पर नजर पड़ती तो आग थाने को भी चपटे में ले सकता था।
गश्त की वापसी के बाद मुरार थाने में हेड मोहर्रिर व संतरी के अलावा एक-दो जवान ही मुरार थाने में मौजूद थे। और सभी लोग हेडमोहर्रिर कक्ष में थे। इसके साथ ही सड़क पर आवाजाही भी कम थी। सुबह आठ बजे के लगभग लोगों की नजर थाना केंपस में खड़े जब्ती वाहनोंसे ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखीं। थाने में मौजूद स्टाफ भी बाहर आ गया। गाड़ियों में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से दी। मुरार सब स्टेशन से एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग की लपटों ने पांच कंडम गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की लपटें मंदिर को पार कर थाने की तरफ बढ़ने की आशंका थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड मुख्यालय से दो और गाड़ियों को बुलाया गया। तीन गाड़ी की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि आग में जब्ती के कंडम वाहन जल गए हैं। आशंका है थाने में पेड़ की सूखी पत्तियां झड़ रही हैं। जो कि धीरे-धीरे इन वाहनों के नीचे जमा हो गई। किसी ने जलती हुई बीड़ी व सिगरेट यहां फेंक दी। जिससे सूखी पत्तियों से इन गाड़ियों में आग लगी है। आगजनी की घटना के जब्ती के वाहनों को व्यवस्थित किया जा रहा है। कटोरा ताल में कचड़े में आग लगी- कटोराताल को दोपहर 11 बजे कचड़े में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।