कन्याकुमारी तमिलनाडु में 7 दिवसीय 21 वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय वुशू खेल स्पर्धा से लौंटी ग्वालियर वुशू टीम का ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। ग्वालियर के वुशू खिलाड़ियों ने कन्याकुमारी तमिलनाडु में वुशू खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और 3 मेडल हासिल कर ग्वालियर शहर के साथ-साथ MP का नाम भी रोशन किया।
ग्वालियर जिला वुशू खेल संद्य के सचिव शाहिद खान ने बताया कि ग्वालियर जिले के वुशू खिलाड़ी लक्ष्य कुमार ने म.प्र. की ओर से वुशू खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड व 2 ब्राउन्ज मेडल अपने नाम किये। लक्ष्य कुमार व टीम को प्रशिक्षण ग्वालियर जिला वुशू खेल संघ के टेक्निकल कोच धर्मेन्द्र नागले द्वारा दिया गया था। टीम का नेतृत्व टीम कोच धर्मेंद्र नागले व टीम मैनेजर अनामी शरण कुशवाहा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय वुशू स्पर्धा के लिए श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन राज्य वुशू खेल स्पर्धा द्वारा किया गया था। ग्वालियर जिला वुशू खेल संद्य के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव शाहिद खान व संद्य के सभी सदस्य इरफान खान, सतीश कुशवाह, प्रशांत वैश्य, सतीश राजे व पूर्व वुशू राष्ट्रीय खिलाड़ी मृणालिनी सेलर, अंजली परिहार व प्रियंका बघेल ने सभी विजेता खिलाड़ियों का स्वागत कर जीत की बधाई दी।