आय से अधिक संपत्ति के मामले के आरोपी सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के ऊपर ईओडब्लू का शिकांजा अब कसता जा रहा है। ईओडल्बू ने प्रंशात परमार बैंक लॉकर क बाद अब पीडब्लूडी को एक पत्र लिखा है। जिसमें प्रंशात परमार के फ्लैट मकान एवं कॉलेज की कीमत की जांच करने की बात कही है।
दरअसल बीते शनिवार को प्रशांत के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की थी, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। मूलतः राजस्थान के रहने वाले प्रशांत ने साल 2006 में संविदा शिक्षक के रूप में नौकरी शुरू की थी. EOW की जांच में प्रशांत के पास 27 कॉलेज, 4 दफ्तर, 2 मकान, जमीन, बैंक एकाउंट और लॉकर्स के दस्तावेज मिले हैं। आपको बता दें, 2006 से सहायक शिक्षक की नौकरी कर रहा प्रशान्त परमार के पास आज 24 D.ed, 3 B.ed कॉलेज, और 3 नर्सिंग कॉलेज सहित 27 कॉलेजों का मालिक है। ग्वालियर में प्रशांत के 2 मकान और चार दफ्तर होने की जानकारी के साथ जमींन, बैंक एकाउंट्स और लॉकर भी हैं।