महंगाई को लेकर ग्वालियर शहर कांग्रेस सड़क पर उतरी। ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई मुक्त भारत के लिए धरना प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और सरकार पर निशाना साधा।
शहर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर गैस, पेट्रोल-डीजल, खाने का तेल,खाद्य पदार्थ एवं जरूरी सामानों के रेट में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेस के धरने में विधायक सतीश सिकरवार को छोड़कर कई दिग्गज नेता धरना प्रदर्शन से नदारद रहे। शहर अध्यक्ष का कहना है कि वे भोपाल बैठक में गए है, इसलिए प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके है। वहीं कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं का कहना है की यह धरना प्रदर्शन उस दिहाड़ी मजदूर के लिए है, जो कड़ी धूप में गड्ढे खोदता है और अपने बच्चों का पेट नहीं भर पा रहा है। तो वहीं भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और शिवराज सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। उन्हें जगाने की कोशिश की जा रही है। आने वाले समय में हम आम जनता के साथ इस महंगाई के विरोध में सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही कहां कि कांग्रेस आने वाले समय में और उग्र आंदोलन करेगी।