• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का आरोप, भाजपा को रास नहीं आ रहे कांग्रेस के धार्मिक आयोजन

by NewsDesk - 05 Apr 22 | 286


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
देश और प्रदेश में बढ़ती मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा सरकार पर जमकर किया जुबानी हमला...इस दौरान विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि के भाजपा के शासन में लगातार महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिससे आम व्यक्ति के बजट पर असर साफ नजर आ रहा है वहीं कांग्रेस इस बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं बावजूद इसके केंद्र और राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है .....
कांग्रेस द्वारा महंगाई को लेकर अलग-अलग स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन भाजपा सरकार के ना आंख है ना कान है,,,वही  विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में धार्मिक आयोजनों किये जा रहे है लेकिन भाजपा को रास नही आ रहा है, हनुमान जयंती नवरात्र हर त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है क्योंकि कमलनाथ खुद राम भक्त हैं इसको लेकर छिंदवाड़ा में अपने खुद के खर्चे से 5 एकड़ पर 101 फीट हनुमान प्रतिमा बनाई है और उसमें पूजा अर्चना करते हैं साथ ही भोपाल में भी एक बड़ा रामायण पाठ रखा है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का मानना है कि हर एक को सेवक बनाना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार कहते हैं कि धर्म का ठेका हमने ले रखा है और जो इस तरह के धार्मिक आयोजन करेगा उसे हम सहन नहीं करेंगे अब कांग्रेस के हों रहे  लगातार धार्मिक आयोजन को लेकर भाजपा नाराज हो रही है विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग केवल धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं इसके अलावा कुछ नहीं करते ना काम करते ना विकास करते हैं संजय शुक्ला ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिसमें पेट्रोल डीजल गैस दवाई खाद्य तेल ऐसा कोई चीज नहीं है जिसमें भाजपा ने नहीं बढ़ाई हो फिलहाल देश में और प्रदेश में एक ही चीज सस्ती है वह है दारू क्योंकि प्रदेश को इससे ज्यादा राजस्व मिलता है इसलिए दारु की दुकान है ज्यादा संख्या में खोलने और सस्ती करने की बात करती है वही विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि जो राम यात्रा मैंने निकाली है वह सभी को करना चाहिए ताकि गरीब बूढ़े लोगों को धार्मिक यात्रा निशुल्क कराई जा सके सामूहिक रूप से इस यात्रा में लोगों को आनंद भी मिलता है आने वाले समय में कथा का आयोजन किया जाएगा हर बूथ पर 200 से 300 माता और बहनों रुद्राभिषेक कर रही है भारतीय जनता पार्टी केवल राम के नाम पर चंदा इकट्ठा करते हैं विधायक ने भाजपा के सभी विधायकों से अपील की है कि वह भी अपनी विधानसभा से धार्मिक यात्रा का आयोजन करें

Updates

+