• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में जहर लेकर पहुंची महिला, अधिकारियों से लगाई गुहार

by NewsDesk - 13 Apr 22 | 294

रिपोर्ट... सचिन बहरानी
मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक महिला जहर लेकर पहुंची, जहां महिला ने गुंडा तत्वों द्वारा अपने बेटे को परेशान करने की बात कहते हुए न्याय की गुहार लगाई। जिस पर एडीएम राजेश राठौर द्वारा संबंधित थाना को जांच कर कार्रवाई करने को कहा।
दरअसल मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में एक महिला पहुंची जो अपने हाथों में जहर की पुड़िया लिए हुए थे हालांकि कर्मचारियों की नजर पड़ते ही महिला को अधिकारी के समक्ष लाया गया जहां महिला ने गुहार लगाते हुए बताया कि उसके बेटे को गुंडा तत्वों द्वारा परेशान किया जा रहा है जिनके डर से वह घर भी नहीं आ रहा जिसके चलते वह खासी परेशान है। महिला की फरियाद सुन एडीएम ने संबंधित थाने और सूचना देकर जांच कर कार्रवाई करने को कहा।

Updates

+