• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

लसूड़िया थाना परिसर में 50 से अधिक वाहन जलकर हुए खाक..

by NewsDesk - 14 Apr 22 | 456

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के लसूड़िया थाना परिसर में खड़ी अपराधों में जप्त वाहनों में आग लग गई ,थाना परिसर के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी आग के बाद वहां खड़े वाहन आग की चपेट में आ गए...भीषण आग के चलते थाना के लॉक अप में मौजूद आरोपियों को विजय नगर थाने शिफ्ट किया... दरसल बुधवार देर रात थाना लसूड़िया परिसर के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लग गई ...आग लगते ही थाना परिसर में अफरा तफरी मच गई ..थाने में आपराधिक मामलों में जप्त 50 से अधिक दो पहिया वाहन और 3 कार जल कर खाक हो गई .सूचना पर पहुची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया ,भीषण आग के चलते थाने के लॉक अप में मौजूद आरोपीयो को विजय नगर थाने शिफ्ट किया गया...

Updates

+