• trending-title
  • 40 साल पहले स्पेस में पहुंचे राकेश शर्मा के बाद,अब उद्यमी गोपीचंद तोठाकुरा ने की स्पेस की सैर ; बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन ने नए मिशन को पूरा किया...
  • Monday, May 20, 2024

रूसी सेना पर हमले के लिए North Korean rockets का इस्तेमाल कर रहा यूक्रेन, बड़े खुलासे से हाहाकार

by NewsDesk - 06 Aug 23 | 19

कीव/मॉस्को। यूक्रेन के सैनिक जंग में नॉर्थ कोरिया के रॉकेट्स का इस्तेमाल करते नजर आए हैं। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि ये रॉकेट उन्होंने रूसी सैनिकों से अपने कब्जे में लिए हैं। यूक्रेन के बाखमुत शहर के पास सेना नॉर्थ कोरियाई हथियारों का इस्तेमाल करती नजर आई है।

अमेरिका लगातार तानाशाह किम पर रूस को समुद्र के रास्ते हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाता रहा है। दोनों देशों ने लगातार अमेरिका के दावों को खारिज किया है। हालांकि, तानाशाह किम ने लगातार यूक्रेन पर रूस के हमलों को जायज ठहराया है। 27 जुलाई को नॉर्थ कोरिया की विक्ट्री डे परेड में रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। तब उन्होंने नॉर्थ कोरिया की डिफेंस ऐग्जीबिशन में बैलिस्टिक मिसाइलें भी देखी थीं।

पुतिन बोले- अफ्रीका और चीन के पीस प्लान पर बातचीत संभव

वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि वो यूक्रेन मामले में शांति वार्ता से इनकार नहीं कर रहे हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में अफ्रीकी लीडर्स से बातचीत के बाद पुतिन ने कहा- अफ्रीका और चीन की तरफ से पेश किए गए पीस प्लान के आधार पर शांति वार्ता को आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसे समय में जब यूक्रेन लगातार हम पर हमले कर रहा है, सीजफायर और मुश्किल काम है। उन्होंने बताया कि फिलहाल रूस यूक्रेन पर हमले तेज नहीं करने वाला है।

मॉस्को में 2 बिल्डिंग पर 3 ड्रोन्स से हमला

दूसरी तरफ, मॉस्को में एक बार फिर ड्रोन हमला हुआ है। क्रञ्ज के मुताबिक, मॉस्को के फाइनेंशियल हब में 3 ड्रोन्स से अटैक हुआ, जिसमें 2 बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। राजधानी के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने बताया कि यूक्रेन के हमले के बाद एयर ट्रैफिक रोक दिया गया है। हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है। दोनों बिल्डिंग्स को खाली करवा लिया गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2 यूक्रेनी ड्रोन्स को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। वहीं एक ड्रोन मॉस्को के बाहर गिरा। ड्रोन गैर-आवासीय बिल्डिंग के 5-6 फ्लोर पर गिरा, जहां बिल्डिंग के शीशे टूट गए। इस दौरान एक धमाका भी हुआ, जिसके बाद लोगों को वहां से हटाया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने फिलहाल बिल्डिंग को सीज कर दिया है।


Updates

+