• trending-title
  • कार्तिक आर्यन लौटेंगे अपने शहर ग्वालियर, "चंदू चैंपियन" का ट्रेलर करेंगे लॉन्च
  • Friday, May 17, 2024

Gwalior में मानवता हुई शर्मसार ,परिजन को सवारी वाहन में ले जाना पड़ा शव

by NewsDesk - 11 Aug 23 | 137

यदि शव लावारिस भी है तो जहाँ इसे अंतिम संस्कार अर्थात दफ़नाने के लिए(लावारिस शव को दफनाया जाता है) भेजा जा रहा है वहां तक के लिए तो वाहन की व्यवस्था अस्पताल को करनी थी, जब शव पोस्ट मार्टम हॉउस से निकला तो जिम्मेदारों की इतनी मानवता तो रखनी थी कि इसे ससम्मान भेजते

मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से शव की बेकद्री और मानवता के शर्मसार होने के मामले कई बार आते रहते है आज भी एक मामला सामने आया है ये है ग्वालियर का .. ग्वालियर में आज शुक्रवार की सुबह एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसे देखकर लोगों का मन गुस्से से भर गया।

ई रिक्शा में ले जा रहे थे शव, वीडियो वायरल  

ग्वालियर सिटी सेंटर क्षेत्र से एक टमटम वाहन (ई रिक्शा ) में शव जा रहा था आगे ड्राइवर सीट पर दो व्यक्ति बैठे थे, एक टमटम चला रहा था दूसरा शव के साथ वाला था। शव को देखकर बाइक सवार दो लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया, लड़कों ने जब उनसे बात की कि क्या एम्बुलेंस या शव वाहिका नहीं मिली तो उनमें से एक ने कहा हाँ, दूसरा बोला लावारिस है।

Updates

+