• trending-title
  • 40 साल पहले स्पेस में पहुंचे राकेश शर्मा के बाद,अब उद्यमी गोपीचंद तोठाकुरा ने की स्पेस की सैर ; बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन ने नए मिशन को पूरा किया...
  • Monday, May 20, 2024

सपाट शुरुआत के बाद Stock Market में ​गहराई गिरावट, Sensex 160 अंक टूटा Nifty भी लाल

by NewsDesk - 11 Aug 23 | 27

मुंबई। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय बाजार की शुरुआत ‎गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 117.50 अंक की बढ़त के साथ 65,570.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 35.40 अंक की गिरावट के साथ 19,507.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल देखने को ‎मिली है। सेंसेक्स 25.93 अंक की बढ़त के साथ 65,714.11 के स्तर पर जबकि निफ्टी 190.10 अंक की गिरावट के साथ 19,353. के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा और साप्ताहिक एफएंडओ समाप्ति के बीच घरेलू इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव के कारण अस्थिर रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 307.63 अंक की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,956.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे 65,509.14 तक आया। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 89.45 अंक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,543.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,623.60 की ऊंचाई तक गया और नीचे 19,495.40 तक आया।

Updates

+