• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

इस कारण World Cup के लिए संभावितों की घोषणा नहीं कर पा रहा BCCI

by NewsDesk - 11 Aug 23 | 142

मुम्बई। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने पांच सितंबर तक संभावित टीम की घोषणा करने को कहा है। अब तक केवल ऑस्ट्रेलिया ने ही विश्वकप के लिए अपनी टीम घोषित की है। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) कब टीम घोषित करता है ये देखना होगा। बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी परेशानी खिलाड़ियों का चोटिल होना है। अभी श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल सहित कई टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इसका पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को इसी मैदान खेला जाएगा। आईसीसी की समयसीमा के अनुसार सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपनी-अपनी टीमों की सूची आईसीसी को देनी होगी।


हालांकि टीमें 27 सितंबर तक इनमें बदलाव कर सकती है। सभी टीमों को अपने दल में 15-15 खिलाड़ी रखने की अनुमति होगी। 5 सितंबर से 27 सितंबर तक टीमों को बिना किसी मंजूरी के दल में बदलाव करने की इजाजत होगी, मगर अगर इसके बाद टीमों को दल में कोई बदलाव करने होंगे तो उसके लिए आईसीसी की अनुमति लेनी होगी। टीम इंडिय के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज के दौरान उनकी फिटनेस और उनके प्रदर्शन को देखा जाएगा। वहीं राहुल और अय्यर भी अभी रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं।

Updates

+