• trending-title
  • कार्तिक आर्यन लौटेंगे अपने शहर ग्वालियर, "चंदू चैंपियन" का ट्रेलर करेंगे लॉन्च
  • Friday, May 17, 2024

NCC ओटीए की भव्य दीक्षांत परेड में दिखा देशभक्ति का जज्बा

by NewsDesk - 12 Aug 23 | 67

सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, नौ सैना ने ली परेड की सलामी, नव प्रशिक्षित महिला ऑफिसर को दी बधाई

ग्वालियर : ग्वालियर के एनसीसी महिला ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी में नव प्रशिक्षित बैच के दीक्षांत परेड आयोजन में शामिल होने ग्वालियर पहुंची सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, नौसेना द्वारा यहां भव्य परेड की सलामी लेते हुए नव प्रशिक्षित महिला ऑफिसर्स को बधाई दी और कहा कि एनसीसी के नए कैडेट्स को प्रशिक्षित करने उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा जगाने और उनकी लीडर से स्किल को डेवलप करने में एनसीसी की इन नव प्रशिक्षित महिला ऑफिसर्स की विशेष भूमिका रहेगी उन्हें उम्मीद है कि वैसे कैडेट तैयार करें जो आगे बढ़कर देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

ग्वालियर स्थित एनसीसी ओटीए की भव्य दीक्षांत परेड आज पड़ाव स्थित एनसीसी महिला ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में भव्य रूप से आयोजित की गई जहाँ देश भक्ति जनसेवा की भावना के साथ नव प्रशिक्षित 117 महिला ऑफिसर द्वारा परेड में हिस्सेदारी ली गई. आयोजन नौ सेना की सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन के मुख्य आतिथ्य में हुआ जहाँ एनसीसी ओटीए के कमांड ऑफिसर ब्रिगेडियर विनय मोहन शर्मा सहित तीनों सेनाओं के सैन्य अधिकारी और नव प्रशिक्षित महिला ऑफिसर के परिजन इस भव्य समारोह के साक्षी बने. आयोजन की मुख्य अतिथि सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, नौ सेना ने इस दोरान सभी नव प्रशिक्षित महिला ऑफिसर को बधाई देते हुए कहा कि मुझे इस आयोजन में शिरकत करते हुए काफी गर्व हुआ है उन्होंने कहा कि पासिंग आउट परेड में 117 महिला ऑफिसर कमिशन हुए हैं मुझे आशा है कि ना प्रशिक्षित महिला ऑफिसर देश के युवाओं को ट्रेन करने और सीखने का काम बेहतर तरीके से करेंगे उन्हें बताएंगे कि जिंदगी में सही क्या है और गलत क्या है उनकी लीडर से स्किल डेवलप करेंगे जिससे वह आगे बढ़ सके और फौजी को ज्वाइन करके देश की रक्षा कर सकें और देश को आगे बढ़ाएं उन्होंने कहा कि नव प्रशिक्षित महिला ऑफिसर्स लेडिस और जेंट्स को अलग-अलग जगह पर जाकर प्रशिक्षित करेगी एनसीसी में वूमेन लीडरशिप को डेवलप करने का अहम रोल है और देश को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं के आगे आने की बहुत आवश्यकता है.

दीक्षांत परेड के बाद नव प्रशिक्षित महिला ऑफिसर्स के चेहरे पर दिखा देशभक्ति का जज्बा

90 दिन के कठोर प्रशिक्षण के बाद एनसीसी ओटीए की दीक्षांत परेड मैं शामिल हुई पंजाब की निधि गुप्ता और नोएडा उत्तर प्रदेश की गार्गी त्यागी के चेहरे पर परेड के बाद देशभक्ति का जोश जुनून देखने को मिला उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है निधि ने कहा कि परेड में शामिल होकर उनकी देशभक्ति की भावना और जागृत हुई है हमें जो कुछ सीखने को मिला है वह सीसी होती है की देन है और मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि हमें हमेशा सपने देखना चाहिए और सपने सच भी होते हैं आज मैं जो कुछ हूं वह एनसीसी की बदौलत हूं।

Updates

+