• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

Senior Citizen के लिए निराशाभरी खबर , जाने रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने किराए में छूट को लेकर कही कौन सी बात

by NewsDesk - 24 Aug 23 | 56

ग्वालियर । रेलवे के तरफ से देश के सीनियर सिटीजन के लिए बुरी खबर है। देशभर के तमाम बुजुर्ग वर्षों से इस इंतजार में बैठे हैं कि कोरोनाकाल में बन्द की गई रेल किराए में उन्हें मिलने वाली रियायत अब फिर शुरू होगी लेकिन उनकी उम्मीद फिलहाल पूरी नही होने वाली । रेलवे उन्हें कोई राहत देने के मूड में नहीं है । 


स्टेशन का किया निरीक्षण

ग्वालियर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर पांच सौ करोड़ की लागत से चल रहे री डेवलोपमेन्ट के कार्य का भी अवलोकन किया। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कहा है कि यहां बहुत ही अच्छी प्रोग्रेस है ग्वालियर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट की, आप सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत के तहत देश के 1300 रेलवे स्टेशन के री डिवेलपमेंट का निर्णय लिया है । इन सबकी बहुत अच्छी इसकी प्रोग्रेस है और आज ग्वालियर में मैंने डिटेल में रिव्यू किया है यहां काम करने वाले लोगों से जानकारी ली है जितने भी कर्मचारी हैं अधिकारी हैं उनसे सारे पॉइंट डिस्कस किए हैं और मुझे संतोष है कि अच्छी प्रोग्रेस हुई है यह बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें करीबन 450 से 500 करोड़ रुपए में रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप दिया जाएगा और एयरपोर्ट से भी सुंदर स्टेशन बनेगा जिसमें दो नए प्लेटफार्म भी बनेंगे। 

नैरोगेज कोच हेरिटेज रूप में रखने को कहा

 वैष्णव ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने नए रेलवे स्टेशन के मैप व जगहों को देखा। साथ ही नेरोगेज ट्रेन स्टेशन पर गए और उन्हाेंने नैरोगेज ट्रेन के कोच को हैरिटेज रूप में रखने के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए। वैष्णव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया और रेल अधिकारियों को सफाई से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के नए भवन का मॉडल और मैप देखा। इसके साथ ही उन्होंने नैरोगेज ट्रेन की जानकारी ली और उसके कोच को संरिक्षत रखने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रेल मंत्री बीएसएनएल के दफ्तर भी पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया।

सीनियर सिटीजन पर ये बोला

वैष्णव से जब पूछा गया कि कोविड से पहले सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलने वाली छूट अभी भी बन्द है । आखिर वह कब शुरू होगी ? इस सवाल पर रेलमंत्री ने साफ कहा कि फिलहाल उन्हें किराए में छूट नहीं मिलेगी। 

पत्थरबाजी को बताया राजनीति प्रेरित

वंदे भारत ट्रेनों में होने वाली पत्थरवाजी को रेलमंत्री ने राजनीति प्रेरित करार दिया। उन्होंने कहाकि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर वंदे भारत ट्रैन पर पत्थरवाजी करके नुकसान पहुंचा रहे हैं । आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया है। मेरा राजनीतिक दलों से आग्रह है कि वे ऐसा न करे जिससे पैसेंजर और रेलवे प्रोपर्टी को नुकसान हो । स्मरण रहे हजरत निजामुद्दीन – रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में 67 दिन पत्थरवाजी 30 विंडो कांच तोड़ चुके हैं । 

Updates

+