• trending-title
  • लोकसभा चुनाव 2024 : पांचवा चरण का मतदान ; 8 राज्यों की 49 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.28 प्रतिशत हुआ मतदान
  • Monday, May 20, 2024

Neeraj Chopra ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, WC फाइनल में पहुंचे

by NewsDesk - 26 Aug 23 | 100

बुडापेस्ट । भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) विश्व चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गये हैं। नीरज ने यहां पुरुष वर्ग के पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनायी। इसके साथ ही नीरज ने अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। नीरज ने इस चैम्पियनशिप में अपने कैरियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका। वह क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप ए में शामिल थे।


गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में प्रवेश के लिए क्वालीफाइंग मानक 85.50 मीटर था। इसके लिए क्वालीफाइंग विंडो एक जुलाई से खुली है। नीरज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो 89.94 मीटर का रहा है। ये उन्होंने गत वर्ष 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था। इस चैम्पियनशिप में नीरज के साथ-साथ भारत के डीपी मनु भी भाग ले रहे थे। उन्होंने पहले प्रयास में 78.1 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। वहीं दूसरे प्रयास में 81.31 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। नीरज ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे। वहीं जर्मनी के जूलयिन वेबर दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 82.39 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। भारत के मनु 81.31 के साथ ही तीसरे नंबर पर रहे। इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त रविवार को होगा।

Updates

+