• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

नवाज शरीफ की सेहत ठीक नहीं, जल्द Pakistan नहीं आ सकते : खुर्शीद शाह

by NewsDesk - 30 Aug 23 | 23

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह का कहना है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो अपनी बुरी सेहत के दौर से गुजर रहे हैं इस‎लिए उनकी फिलहाल वापसी को लेकर कोई योजना नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने भाई नवाज शरीफ के अक्टूबर में पाकिस्तान लौटने की उम्मीद जता रहे हैं। मी‎डिया की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो खुर्शीद ने कहा ‎कि नवाज शरीफ की सेहत ठीक नहीं है, वह शायद अभी नहीं आएं। एक सवाल के जवाब में पीपीपी नेता ने कहा ‎कि नवाज शरीफ की तबीयत और बिगड़ सकती है। इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व पीएम शहबाज शरीफ ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। नवाज से मुलाकात के बाद अपने बड़े भाई की घर वापसी के लिए एक नई तारीख तय की। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके पीएमएल-एन के अध्यक्ष नवाज शरीफ को लेकर घोषणा की गई थी कि वह अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान लौटेंगे और चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे।


इस दौरान हालांकि नवाज शरीफ के घर लौटने को लेकर किसी विशेष तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें ‎कि नवाज शरीफ ने नवंबर 2019 में चिकित्सा उपचार के लिए पाकिस्तान छोड़ दिया था। इसी दौरान उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा भी हुई थी। वह तब से पाकिस्तान नहीं लौटे हैं और पाकिस्तान में उन पर कई मामले दर्ज हैं। इसके बाद अगले साल फरवरी 2020 में उन्हें भगोड़ा मान लिया गया और इसी साल अदालत ने उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित किया। एक बार फिर से नवाज शरीफ की वापसी की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। हालांकि खुद पीएमएल-एन सुप्रीमो की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।

Updates

+