• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

जहां आसमान से बरसती है `शराब`, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली वो अनोखी जगह!

by NewsDesk - 03 Sep 23 | 47

वाशिंगटन। दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां ‘शराब’ की बार‍िश होती है। अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी नासा ने कुछ समय पहले दुनिया को बताया था। नासा ने बताया कि इस ग्रह पर पानी और बर्फ की तरह ‘शराब’ की बूंदें टपकती रहती हैं। इसकारण पूरे ग्रह पर हर जगह आपको बस शराब ही शराब दिखेगी। दरअसल, इस ग्रह पर अल्‍कोहल सूक्ष्‍म आणव‍िक रूप में मौजूद है, जिसे साइंस की भाषा में प्रोपेनॉल अणु कहते हैं। हालांकि, यह पीने के योग्‍य नहीं है। और कोई भी इस पी नहीं सकता। इतना ही नहीं, यह धरती से इतनी ज्‍यादा दूर है कि कोई अगर सोचे भी तब लाने की कल्‍पना नहीं कर सकता।



बता दें कि यह क्षेत्र हमारी आकाशगंगा के केंद्र के बेहद करीब है। जहां सितारे पैदा होते हैं। इसका नाम सैगिटेरियस बी2 बताया गया है। नासा के मुताबिक, जहां पर यह जगह है, वहीं हमारी आकाशगंगा में एक बड़ा ब्लैकहोल है। धरती से इसकी दूरी तकरीबन 170 प्रकाश-वर्ष है। अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलिमीटर एरे टेलीस्कोप ने साल 2016 में इस जगह की खोज की थी। तब से अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी इस पर करीबी नजर बनाए हुए है। यहां की हर गतिविधि पर रिसर्च कर रही है। नासा के मुताबिक, यह बेहद अनोखी जगह है, जिसके बारे में दुनिया को कुछ भी पता नहीं था। चीन के वैज्ञानिकों ने भी इस पर रिसर्च की थी। उनके मुताबिक, सैगिटेरियस बी2 गैस और धूल का एक विशाल आणविक बादल है जिसका द्रव्यमान लगभग तीन मिलियन है।

Updates

+