• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

American citizen की हत्या के दोषी ईरानी व 4 इराकियों को आजीवन कारावास की सजा

by NewsDesk - 04 Sep 23 | 51

बगदाद। पिछले साल बगदाद में एक अमेरिकी नागरिक की हत्या के लिए एक ईरानी और चार इराकी नागरिकों को इराकी न्यायपालिका ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। देश के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले नवंबर में मध्य बगदाद में अपने परिवार के साथ गाड़ी चलाते समय स्टीफन ट्रोल नामक अमेरिकी की सशस्त्र अपहरणकर्ताओं के एक समूह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 


जारी बयान में कहा गया कि हमलावरों द्वारा अपराध कबूल करने के बाद उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर मुकदमा चलाया गया। इसमें कहा गया है कि खुफिया टीम अभी भी 4 अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। बगदाद में एक समय अंग्रेजी शिक्षक रहे ट्रोल, यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से संबद्ध एक राहत संगठन के सदस्य भी थे। बयान में जोर दिया गया है कि इराकी सुरक्षा बल देश की सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और देश में रहने वाले सभी राष्ट्रीयताओं के नागरिकों को सुरक्षा देने में सक्षम है।

Updates

+