• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

भारतीय मूल के Tharman Shanmugaratnam सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति बने:चीनी मूल के 2 विरोधियों को हराया

by NewsDesk - 07 Sep 23 | 58

सिंगापुर। भारतवंशी थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वे देश के 9वें राष्ट्रपति होंगे। चुनाव आयोग ने इसका ऐलान किया। थर्मन ने चीनी मूल के 2 विरोधियों को करारी शिकस्त दी है।


1 सितंबर को हुए मतदान में उन्हें कुल 70.4 प्रतिशत वोट मिले। सिंगापुर के इलेक्शन डिपार्टमेंट के मुताबिक वोटिंग में सिंगापुर के करीब 27 लाख लोगों में से 25.3 लाख लोगों ने मतदान किया और 93.4 प्रतिशत वोटिंग हुई। शनमुगरत्नम के विरोधियों एनजी कोक सांग को 15.72 प्रतिशत और टेन किन लियान को 13.88 प्रतिशत वोट मिले हैं। थर्मन को दोनों के वोट के दोगुना वोट मिले हैं।

Updates

+