• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

Rajasthan जोधपुर के घनश्याम मंदिर में दही हांडी फोड़ने के दौरान हादसा, कई घायल

by NewsDesk - 09 Sep 23 | 52

राजस्थान के जोधपुर में बड़ा हादसा हो गया, जहां शहर के घनश्याम जी मंदिर परिसर में दही हंडी कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी सी ट्रफ नीचे आकर लोगों पर गिर गई. ये हादसा उस समय हुआ जब लोग दही हंडी को नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे. तभी ये बड़ी सी ट्रस नीचे मौजूद लोगों पर आ गिरी, इस घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. 


घनश्याम जी मंदिर परिसर में नंद उत्सव के लिए दही हंडी कार्यक्रम रखा गया था, जिसके लिए मंदिर परिसर में ही एलम्यूनियम की एक बड़ी सी ट्रस लगाई गई थी, जिसे रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था, इसी पर दही हांडी भी टांगी गई गई. इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. जब लोगों ने इस दही हांडी को खींचने की कोशिश की तभी ये ट्रस नीचे लोगों पर आ गिरा. इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं. 

जिन भी लोगों को इस हादसे में चोटें लगीं उन्हें इलाज के एमजीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज हो रहा है. जानकारी ये भी मिल रही है कि घायलों की संख्या करीब आधा दर्जन है. वहीं घनश्याम जी मंदिर परिसर में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी छवि शर्मा मंदिर पहुंची. साथ ही जब इस हादसे की जानकारी जब शहर की विधायक मनीषा पंवार को मिली तो वो भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची. बता दें कि पुलिस द्वारा मंदिर को भी खाली करा दिया गया है.

Updates

+