• trending-title
  • ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत
  • Monday, May 20, 2024

Ganguly विश्वकप के लिए चयनित टीम से संतुष्ट , कई दिग्गजों ने खारिज किया

by NewsDesk - 11 Sep 23 | 53

मुम्बई। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जहां एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयनित भारतीय टीम को सही बताया है। गांगुली के अनुसार यह काफी अच्छी टीम है और इसमें सभी बातों का ध्यान रखा गया है। वहीं सात अन्य दिग्गजों ने इसे खारिज कर दिया है। गत दिवस ही बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। इसके बाद से ही इसपर विशेषज्ञों की राय आ रही है। पूर्व बल्लेबाज संजय बांगड़ ने कहा है कि इस टीम में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह पर ऊंगली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रखना चाहिये था। इसी प्रकार पूर्व बल्लेबाज संज मांजरेकर ने कहा है कि टीम में ईशान किशन, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर की जगह नहीं बनती है। इनकी जगह यजुवेन्द्र चहल और अर्शदीप सिंह को जगह मिलनी थी। वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज के श्रीकांत के अनुसार श्रेयस अय्यर को शामिल करन गलत है।


इस टीम में चहल और अर्शदीप को शामिल करना चाहिये था। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के अनुसार स्पिनर कुलदीप यादव का चयन गलत है। इसके अलावा पूर्व स्पिनर पीयूष चावला के अनुसार टीम में अय्यर और अक्षर की जगह पर चहल को टीम में शामिल करना था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टॉम मूडी ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को टीम में नहीं रखना था। इसके साथ ही कहा कि चहल को जगह नहीं मिलने पर उन्हें हैरान हुई है। वहीं पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम में ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर की जगह पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा कि चहल को शामिल किया जाना था। सौरव गांगुली : एकमात्र गांगुली ही बीसीसीआई द्वारा चुनी गई टीम से संतुष्ट है। उनका मानना है कि यह परफेक्ट कंबीनेशन है।

Updates

+