- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Nov 22, 2024
by NewsDesk - 17 Sep 23 | 59
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सबसे बड़ी विमान सेवा प्रदाता इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) डूबने की कगार पर है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की बदतर आर्थिक स्थिति के चलते इन विमानों में ईंधन भरवाने के पैसे भी नहीं हैं। अगले कुछ महीनों में पीआईए के मुख्य कार्यों और गैर-प्रमुख संपत्तियों की बिक्री की उम्मीद है। पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान के उड्डयन मंत्रालय ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए संघीय सरकार से कहा था कि एयरलाइन गंभीर नकदी प्रवाह के संकट से जूझ रही है। मंत्रालय ने कहा, इससे लेनदारों, विमान पट्टेदारों, ईंधन आपूर्तिकर्ताओं, बीमाकर्ताओं, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाईअड्डा ऑपरेटरों और अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) पर बकाया हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि इसके कारण, पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वजवाहक को 13 पट्टे वाले विमानों में से पांच को खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है, और शीघ्र ही चार अन्य विमानों को भी इस संकट का सामना करना पड़ेगा। विमानन मंत्रालय ने बताया कि बोइंग और एयरबस सितंबर के मध्य तक स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति बंद करने की कगार पर थे। बढ़ती चिंताओं के बीच, मंत्रालय ने 23 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 77.3 मिलियन अमरीकी डालर) के तत्काल नकद इंजेक्शन का अनुरोध किया है। इसने घरेलू एजेंसियों के लिए शुल्क, कर और सेवा शुल्क को निलंबित करने के लिए भी कहा है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24