• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

Bangladesh में डेंगू के 3 हजार से ज्यादा नए मामले, 21 लोगों की मौत

by NewsDesk - 23 Sep 23 | 25

ढाका। बंगलादेश में डेंगू के 3015 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डीजीएचएस ने बताया कि बुधवार को नए मामले सामने आने से इस साल अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 1 लाख 76 हजार से ज्यादा हो गयी है और मृतकों की संख्या 850 हो गयी है। इससे पहले डीजीएचएस ने दो सितंबर को ने 21 मरीजों की मौत की सूचना दी थी।



डीजीएचएस आंकड़ों के अनुसार अगस्त में करीब 72 हजार और जुलाई में 43 हजार 854 के बाद सितंबर में अब तक डेंगू के 53 हजार मामले दर्ज हुए हैं। इस साल अब तक देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 65 हजार 680 है जिसमें पिछले 24 घंटों में 2833 नए मरीज ठीक हुए हैं।

Updates

+