• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

ब्रिटेन: सिगरेट पर बैन लगा सकते हैं PM ऋषि सुनक, जानें क्या है सरकार की योजना

by NewsDesk - 26 Sep 23 | 54

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ‎सिगरेट पर प्र‎तिबंध लगाने के ‎लिए कानून बनाने वाले हैं। ‎इस तरह से ब्रिटेन में भी अब न्यूजीलैंड की तरह धूम्रपान पर बैन लग सकता हैं। मी‎डिया रिपोर्ट की मानें तो ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऐसे कानूनों पर विचार कर रहे हैं जो अगली पीढ़ी को सिगरेट खरीदने से रोक सकेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनक न्यूजीलैंड में पिछले साल घोषित कानूनों की तरह धूम्रपान विरोधी उपायों को ब्रिटेन में भी लागू करने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है ‎कि न्यूजीलैंड में 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है। ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया ‎कि हम अधिक लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाहते हैं, यही कारण है कि धूम्रपान की दरों को कम करने के लिए पहले ही कदम उठाए हैं।


उन उपायों में गर्भवती महिलाओं को सिगरेट छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक वाउचर योजना शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नीतियां अगले साल के संभावित चुनाव से पहले सुनक की टीम की नई उपभोक्ता-केंद्रित मुहिम का हिस्सा हैं। ब्रिटेन ने मई में घोषणा की थी कि वह ई-सिगरेट पर रोक लगाते हुए उस खामी को बंद कर देगा जिसके तहत खुदरा विक्रेता बच्चों को वेप्स के मुफ्त नमूने दे सकते हैं। जुलाई में इंग्लैंड और वेल्स की परिषदों ने सरकार से पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों आधारों पर 2024 तक वेप्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। वेप्स एक इ-सिगरेट है, यह बैटरी से चलने वाली एक डिवाइस है, जो एरोसोल बनाती है। इसमें निकोटीन, फ्लेवरिंग और 30 से अधिक अन्य केमिकल होते हैं। एरोसोल फेफड़ों में प्रवेश करता है जहां निकोटीन और केमिकल आपके खून में प्रवेश करते हैं।

Updates

+