• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

America में एक हिंदू संगठन ने सीआरडी के खिलाफ मुकदमा दायर किया

by NewsDesk - 01 Oct 23 | 55

वाशिंगटन। अमेरिका में एक हिंदू संगठन ने कैलिफोर्निया नागरिक अधिकार विभाग (सीआरडी) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, इस मुकदमें में आरोप लगाया गया है कि विभाग ने राज्य में रह रहे हिंदुओं के कई संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है। ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ (एचएएफ) और अन्य द्वारा दायर संशोधित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विभाग ने यह गलत कहा है कि जाति व्यवस्था और जाति-आधारित भेदभाव हिंदू उपदेशों और प्रथाओं का अभिन्न अंग हैं और ऐसा करके विभाग ने कैलिफोर्निया में हिंदुओं के अधिकारों का उल्लंघन किया है।



इस मुकदमे में एचएएफ के साथ वादी के रूप में कैलिफोर्निया स्थित एचएएफ टीम के कई सदस्य और अंतरधार्मिक नेता दिलीप अमीन भी शामिल हैं। बयान के अनुसार, हिंदू धर्म और भारतीयों के बारे में सीआरडी के ‘‘असंवैधानिक और गलत’’ बयानों से सीधे नुकसान का दावा करने वाले तीन अन्य वादी (सभी भारतीय मूल के हिंदू) भी मुकदमे में शामिल हैं।

Updates

+