• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

सीरिया में मिलिट्री एकेडमी पर भीषण हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, परेड के दौरान हुआ अटैक

by NewsDesk - 08 Oct 23 | 50

दमास्कस। सीरिया के होम्स प्रांत ‎स्थित एक सैन्य कॉलेज में आयो‎जित ग्रेजुएशन समारोह के दौरान हुए ड्रोन हमले में करीब 100 लोग मारे गए जब‎कि 240 लोग घायल हो गए। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरने वालों में नागरिक और सैन्यकर्मी स‎हित 6 बच्चे भी शामिल हैं, घायलों में से कई की हालत गंभीर होने से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है



हमले की जिम्मेदारी का तत्काल कोई दावा नहीं किया गया। देश की सेना ने कहा कि गुरुवार को समारोह समाप्त होते ही विस्फोटकों से लदे ड्रोनों ने समारोह को निशाना बनाया। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि सेना ने हमले के लिए ज्ञात अंतरराष्ट्रीय ताकतों द्वारा समर्थित लड़ाकों पर आरोप लगाया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने होम्स में ड्रोन हमले के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम सीरिया में जवाबी गोलाबारी की रिपोर्ट पर गहरी चिंता व्यक्त की। समारोह में भाग लेने आये सीरिया के रक्षा मंत्री हमले से कुछ मिनट पहले ही चले गए थे। समारोह में सजावट करने वाले एक सीरियाई ने कहा ‎कि समारोह के बाद आंगन में जाने के बाद विस्फोटक आ गए और लाशें बिखर गईं।

Updates

+