• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के बयान ने मचा ‎दिया बवाल, आवास का हुआ ‎घेराव

by NewsDesk - 11 Oct 23 | 28

लंदन। इजराइल और हमास के बीच व्याप्त हमले को लेकर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी यहू‎दियों द्वारा सड़क पर आकर ‎विरोध प्रदर्शन ‎किया जा रहा है। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के उस बयान को भी इसकी वजह बताई जा रही है, ‎‎जिसमें उन्होंने इजराइल का समर्थन ‎‎किया है। इस समय ‎ब्रिटेन की सड़कों पर हजारों फिलिस्तीनी और यहूदी नागरिक उतर पड़े हैं। दरअसल ऋषि सुनक ने अपने एक भाषण में हमास के आतंकी हमले की निंदा की थी। इसके विरोध में फिलिस्तीन के समर्थकों ने लंदन स्थित इजरायली दूतावास और डाउनिंग स्ट्रीट यानी पीएम के आवास पर घेराव किया। करीब 5000 फिलिस्तीनियों ने सोमवार शाम को फिलिस्तीन को आजाद करो और इजरायल एक आतंकवादी देश है के नारे लगाए। एक तरफ फिलिस्तीनी जुटे थे तो वहीं इजरायल समर्थक करीब 2000 लोगों ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ब्रिटिश पुलिस मौजूद रही। 

दरअसल ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक उत्तरी लंदन के एक इलाके में गए थे। उन्होंने इस दौरान यहूदी समुदाय के लोगों से कहा कि मैं यहां आपके साथ हूं। ब्रिटेन खूंखार आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है। यही नहीं ब्रिटेन ने खुलकर इजरायल का ही समर्थन किया है और हमास के लोगों को उग्रवादी या आजादी के लड़ाके बताने पर भी ऐतराज जताया। 

पीएम ऋषि सुनक ने कहा, हमास वाले उग्रवादी या फिर आजादी के लड़ाके नहीं हैं। ये लोग आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि हमास के लोगों की बर्बर हरकतें आतंकवाद हैं। यहां तक कि एक म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल टीनएजर्स तक को मार डाला गया। बेगुनाह महिलाओं से रेप हुए और मार डाला गया। सैकड़ों लोगों का अपहरण कर लिया गया। ब्रिटिश पीएम ने इजरायल का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि संतुलन का तो कोई सवाल ही नहीं है। हम इजरायल के साथ खड़े हैं। इससे पहले सैकड़ों लोग पीएम आवास पहुंचे और यहूदी समुदाय के लोगों के लिए प्रार्थना की। कहा जा रहा है कि इस आयोजन में कुल 2000 लोग मौजूद थे। वहीं इसके बाद फिलिस्तीन के समर्थक जुटे और इजरायल के दूतावास का घेराव किया।

Updates

+