- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Nov 22, 2024
by NewsDesk - 12 Oct 23 | 35
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. पिछले एक माह के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में करीबन 125 करोड़ की नगदी और सामग्री जब्त की है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि "प्रदेश में 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. मतदान की तारीख 17 अक्टूबर है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा. इसके लिए चुनाव में करीब 650 सुरक्षा बल की कंपनियां लगाई जाएगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय ने इसके लिए अपनी मांग भेज दी है.
पिछले 1 माह में यह हुआ एक्शन:चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले चुनाव आयोग के आदेश पर प्रदेश भर में एक माह से अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बड़ी संख्या में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पिछले एक माह में करीबन 125 करोड़ की नगदी और सामग्री जब्त की गई है।
तारीखों के ऐलान के साथ सभी जिलों में कंट्रोल रूम शुरू:चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में कंट्रोल रूम शुरू कर दिए गए. जो 24 घंटे और सातों दिन काम करेंगे. प्रदेश में अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में टेंडर के बाद कोई काम शुरू नहीं हुआ, तो वह चुनाव तक काम शुरू नहीं हो पाएगा. इसके लिए 72 घंटों में सभी विभागों से जानकारी मंगाई गई है कि कौन कौन से काम चल रहे हैं और कौन से काम शुरू नहीं हुए हैं. उधर चुनाव में आम व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी को लेकर गोपनीय तरीके से शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए सी विजिल एप तैयार किया गया है. 2018 में इस ऐप पर 5 हजार 368 शिकायतें की गई थीं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 7722 शिकायतें हुई थीं.
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24