• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

500 साल बाद राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है, तो पाकिस्तान से 'सिंधु' क्यों नहीं: CM योगी आदित्यनाथ

by NewsDesk - 13 Oct 23 | 42

इस्लामाबाद । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘सिंधु पर की गई टिप्पणी से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई हैं। पाकिस्तान ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत ‘सिंधु को वापस लेने पर उनकी ‘‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी ‘‘गंभीर चिंता का विषय है‍। राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन को संबोधित कर सीएम आदित्यनाथ ने कहा था, ‘‘अगर पांच सौ वर्षों के बाद राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है, 


सीएम योगी ने सिंधु वापस लेने की कही बात तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची 

तब कोई कारण नहीं कि हम सिंधु (सिंध प्रांत, जो अब पाकिस्तान में है) वापस न ले पाएं।इस मुद्दे पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि नेता की भड़काऊ टिप्पणियां ‘अखंड भारत (अविभाजित भारत) के निरर्थक दावे से प्रेरित हैं और इतिहास के विकृत दृष्टिकोण को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री योगी द्वारा की गई बेहद गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की निंदा करते हैं। बलूच ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि भाजपा-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) अपने विभाजनकारी और संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के विचारों को तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं।

इससे पहले आज आईडीएफ ने कहा कि दर्जनों इजरायली वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों ने अल-फुरकान पड़ोस के हॉटस्पॉट में 200 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया, जहां से हमास अपने हमलों की योजना बनाता है और उन्हें अंजाम देता है. पिछले 24 घंटों के दौरान क्षेत्र में यह तीसरा जवाबी हमला है, जिसमें 450 लक्ष्यों पर हमला किया गया. आईडीएफ ने कहा कि अल फुरकान पड़ोस हमास के लिए आतंकी अड्डे के रूप में काम करता है और जहां से इजरायल के खिलाफ कई गतिविधियां की जाती हैं।

Updates

+