• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

California ने बनाया निजिता कानून

by NewsDesk - 15 Oct 23 | 13

कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया राज्य के नागरिक इंटरनेट से अपनी सभी निजी जानकारी हटवा सकेंगे। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मंगलवार को नए कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। नवीन कानून में इंटरनेट में पड़ा हुआ डाटा हटाने के लिए मौजूदा कठिन प्रक्रिया के स्थान पर, एक ही आवेदन करने से, कैलिफोर्निया के नागरिकों को उनकी गोपनीयता पर अधिक से अधिक नियंत्रण मिल जाएगा।कैलिफोर्निया की विधानसभा में डिलीट एक्ट, (एसबी 362) 2023 को कैलिफोर्निया के सीनेटर जोश ब्रेकर द्वारा पेश किया गया था। इस प्रस्ताव में कहा गया था, कि प्रत्येक नागरिक के हजारों प्रकार के डाटा इंटरनेट पर मौजूद हैं। कंपनियां नागरिकों के डाटा को बेच देती हैं। जिससे नागरिकों की निजता प्रभावित होती है।



इस बिल को विधानसभा द्वारा पास कर देने के बाद कानून बन जाने से अब कैलिफोर्निया के नागरिक अपना निजी डाटा इंटरनेट से हटाने का अनुरोध कर सकते हैं। इंटरनेट पर डाटा ब्रोकर ने यह डाटा किसी भी तरीके से हासिल किया हो। उसे डिलीट करने का अनुरोध दर्ज करने पर डाटा को तुरंत डिलीट करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकेगा। इंटरनेट पर जिस तरह से डाटा का दुरुपयोग हो रहा है। उसको देखते हुए अमेरिका के कैलिफोर्निया का यह कानून सारी दुनिया के देशों के लिए मार्गदर्शन का काम भी करेगा।


Updates

+