• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

आपराधिक छवि संबंधी शिकायत के बाद बढ़ीं भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी की मुश्किलें

by NewsDesk - 16 Oct 23 | 42

पिछोर चुनाव प्रत्याशी के कारनामों के चलते चर्चा में है। एक तरफ ब्राह्मण समाज के जबरदस्त विरोध दूसरी तरफ चुनाव आयोग में आपराधिक छबि संबंधी शिकायत के बाद पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। कोई बड़ी बात नहीं की पार्टी खुद इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर कोई कदम उठाए। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रीतम लोधी इन दोनों जनसंपर्क अभियान के दौरान आपराधी के छवि का बखूबी बखान करते वायरल हो रहे हैं। 


भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के विरुद्ध लगभग 50 से आपराधिक मामले हैं दर्ज हैं, जिनमें कई संगीन किस्म के प्रकरण हैं। हालांकि वह खुद प्रीतम अपने प्रचार अभियान के दौरान स्वयं पर 65 आपराधिक मुकदमे होने संबंधी बयान देते रहे हैं लेकिन अब उनका यह पेेंच इलेक्शन कमीशन को की गई शिकायत के बाद उलझता दिखाई दे रहा है। इस सम्बंध में प्रीतम के विरुद्ध शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से ग्वालियर कलेक्टर के यहां आई है, संभावना जताई जा रही है कि निर्वाचन में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही रिटर्निंग ऑफि सर इस शिकायत में वर्णित तथ्यों की छानबीन नियमानुसार कराएंगे।

जिले में विधानसभा चुनाव से जुड़े नोडल अधिकारी देवेंद्र सुंदरयाल ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रीतम लोधी के विरुद्ध चुनाव आयोग से शिकायत एक शिकायत आई है, इनका कहना है कि अभी नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है ऐसे में रिटर्निंग ऑफिसर को इस तरह की शिकायतों पर संज्ञान लेना होता है। लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आपराधिक मामलों में लिप्त किसी प्रत्याशी के विरुद्ध जो कार्यवाही मूलक प्रावधान दिए गए हैं उसके अनुसार जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी। 


Updates

+