• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

Lebanon में हिज्बुल्ला के ‎ठिकानों को बनाया ‎निशाना, एक कमांडर हुआ ढेर

by NewsDesk - 25 Oct 23 | 16

गाजा। इजरायली सेना ने अब लेबनान में ‎हिज्बुल्ला के ‎ठिकानों को ‎निशाना बनाया है। इजराइली सेना ने बताया कि उसने सोमवार को हिज्बुल्ला के दो ठिकानों पर हमला किया। इन ठिकानों से हिज्बुल्ला के आतंकी इजरायल पर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की साजिश रच रहे थे। इजरायल ने सोमवार को गाजा में कई ठिकानों पर हमला किया। फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इन हमलों में 30 लोग मारे गए। हमास के बाद अब इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इजरायल ने गाजा में हमास और दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में लेबनान में हिज्बुल्ला कमांडर मारा गया। हिज्बुल्ला से संबंधित अल-मनार टीवी ने ये दावा किया। इससे पहले इजरायल ने हमास के तोपची डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश को मार गिराया था। इस मामले मे इजरायली सेना ने बताया कि उसने सोमवार को हिज्बुल्ला के दो ठिकानों पर हमला किया। इन ठिकानों से हिज्बुल्ला के आतंकी इजरायल पर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की साजिश रच रहे थे।


इजरायल ने सोमवार को गाजा में कई ठिकानों पर हमला किया। फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इन हमलों में 30 लोग मारे गए। जब‎कि इजरायल ने तीन अस्पतालों के पास बमबारी की है।

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इन हमलों में अस्पतालों को नुकसान पहुंचा या नहीं। अस्पताल के पास बमबारी की खबरों पर इजरायली सेना का कोई बयान नहीं आया है। एक खबर यह भी आ रही है ‎कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मंगलवार को इजरायल का दौरा करेंगे। इजरायल के पीएम दफ्तर ने इसकी पुष्टि की है। इमैनुएल मैक्रों हमास से युद्ध को लेकर इजरायल के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल का दौरा कर चुके हैं। वहीं जंग के बीच ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर गाजा में इजरायली नरसंहार जारी रहा तो चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाएंगी। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इजरायल और अमेरिका को चेतावनी में कहा, अमेरिका उस शासन का बचाव कर रहा है जो नागरिकों को मार रहा है और अस्पतालों में बम गिरा रहा है।

Updates

+