• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

GAZA में घुसकर इजराइल ने हमास के द्वारा बंधक अपने सैनिक को बचाया

by NewsDesk - 01 Nov 23 | 7

गाजा। इजरायल ने गाजा में अंदर तक घुसपैठ करके हमास को एक बड़ा झटका देकर एक बंधक को पहली बार छुड़ाया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इजरायली जमीनी सेना गाजा में काफी भीतर तक घुस गई। गाजा पट्टी के मुख्य शहर में टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों के साथ इजरायली थल सेना आगे बढ़ी और हमास के लड़ाकों द्वारा बंधक बनाए गए एक सैनिक को मुक्त कराया। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम की अपील को खारिज कर दिया।


इजरायली सेना ने कहा कि हमास के हमले के दौरान पकड़े गए एक सैनिक को गाजा में बचा लिया गया। गाजा की जंग शुरू होने के बाद बंधकों में यह पहला बचाया गया शख्स है। सेना के अधिकारियों ने इस बारे में बिना कुछ विवरण दिए एक बयान में कहा कि 19 साल के ओरी मेगिडिश अच्छी हो रही हैं और अपने परिवार से मिल चुकी हैं। वहीं इजरायली एयरफोर्स ने एक हमले में हमास के बेत लाहिया बटालियन के कमांडर को ढेर कर दिया।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और इजरायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी ने कहा कि कल, खुफिया सूचना के आधार पर आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने हमास के उत्तरी ब्रिगेड के बेत लाहिया बटालियन के कमांडर नसीम अबू अजीना पर हमला किया। अजीना ने 7 अक्टूबर को किबुत्ज एरेज और हासारा में नरसंहार का निर्देशन किया था। इस बयान में कहा गया है कि ‘अतीत में अबू अजीना ने हमास के हवाई हमले की कमान संभाली थी। उसने चरमपंथी संगठन के यूएवी और पैराग्लाइडर के विकास में भाग लिया था… उसका खात्मा आईडीएफ की जमीनी गतिविधियों को बाधित करने के हमास संगठन के प्रयासों को काफी नुकसान पहुंचाता है।

Updates

+