- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Nov 24, 2024
by NewsDesk - 02 Nov 23 | 13
बागियों ने चुनाव मैदान में ठोकी ताल, तो उड़ी भाजपा की नींद
भोपाल । केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब से दो महीने पहले जब मध्यप्रदेश भाजपा को टेकओवर किया था, तो लग रहा था कि भाजपा सत्ता और संगठन से नाराज़ चल रहे पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा और सब कुछ ठीक जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और भाजपा की अंदरूनी स्थितियां और बिगड़ गई। विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण के दौरान नाराज़ नेताओं ने जिस तरह से कलह मचाई और बागी तेवर दिखाते हुए थोक में नामांकन दाखिल किए उसने भाजपा हाईकमान की नींद उड़ा दी। डैमेज कंट्रोल के लिए आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव सहित तमाम केंद्रीय नेता और पदाधिकारी पार्टी के नाराज़ एवं बागी नेताओं को मनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार मालवा-निमाड़, विंध्य, महाकौशल, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र का ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां पार्टी के नाराज़ों और बागी नेताओं ने भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों के सामने बतौर आप, बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल न ठोक रखी हो। कुछ सीट पर तो हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि बागी नेता अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा, जैसे दिग्गजों से बात करने को भी तैयार नहीं हैं। महाकौशल और बुंदेलखंड में तो टिकट वितरण से नाराज कई नेताओं ने पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव प्रचार से खुद को अलग कर घर बैठ गए हैं।
मालवा-निमाड़ की कई सीटों पर बागी नेताओं के कारण भाजपा की भारी फजीहत हो रही है। बागियों के तेवर इतने तीखे हैं कि, उन्हें समझाने में पार्टी के दिग्गजों को पसीना आ रहा है। हालांकि,मनाने-समझाने की कवायद में लगे नेताओं का मानना है कि उम्मीदवारों की नाम वापसी की आखिरी तारीख आते-आते सब कुछ ठीक हो जाएगा। -नेता इसलिए भी नाराज़ भाजपा सूत्रों के अनुसार सत्ता-संगठन से नाराज़ चल रहे पार्टी के कई नेता इसलिए भी खफा बने हुए हैं कि, उन्हें उम्मीद थी शाह के मध्यप्रदेश में मोर्चा संभालने के बाद पार्टी उनकी बात सुनेगी। सत्ता-संगठन के रवैए में बदलाव आएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। उल्टे दूसरे दलों से नेताओं को उन पर थोप दिया गया। अब कहा जा रहा है कि अनुशासन सर्वोपरि है, भाजपा और पार्टी अधिकृत उम्मीदवारों को जिताने में जुट जाओ। -बाहरी नेता क्या कर लेंगे? भाजपा के कार्यकर्ताओं में इस बात से भी सख्त नाराजगी है कि मध्य प्रदेश के जिन नेताओं को कार्यकर्ताओं ओर बागियों से बात करनी चाहिए थी, उनके स्थान पर केंद्र से आए बड़े-बड़े नेता बात कर रहे हैं। वैसे ही आश्वासन दे रहे हैं, जैसे जनता को देते हैं। चुनाव खत्म होने के बाद वह तो यहां से चले जाएंगे, फिर वह अपनी बात किससे करेंगे।अतः केंद्रीय नेताओं द्वारा जो मन मनोव्वल की जा रही है, उसका कोई असर बागियों पर पड़ता हुआ दिख नहीं रहा है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24