• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

ड्रोन हमले के जवाब में आईडीएफ ने Syria में किया हवाई हमला

by NewsDesk - 12 Nov 23 | 21

तेल अवीव। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि उसने दक्षिणी इजरायली शहर इलियट में एक स्कूल की ओर पड़ोसी देश से किए गए ड्रोन हमले के जवाब में सीरिया में हवाई हमला किया। सेना ने एक बयान में कहा कि उसने सीरिया में उस स्थान की पहचान की है, जहां से गुरुवार को एलियाट में ड्रोन हमला किया गया था। आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसने उस संगठन पर हमला किया, जिसने ड्रोन हमला शुरू किया था।

इसने सीरियाई धरती से किसी भी हमले के लिए दमिश्क की सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। सेना ने बयान में कहा कि सीरियाई शासन अपनी धरती पर होने वाली सभी आतंकवादी गतिविधियों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। इसमें कहा गया ‎कि आईडीएफ इजराइल पर हमले के किसी भी प्रयास का जोरदार जवाब देगा। इससे पहले शुक्रवार को आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट किया था कि यूएवी ने इलियट शहर में एक नागरिक इमारत को टक्कर मार दी।

Updates

+