हिटलर की विचारधारा से प्रेरित यहूदी विरोधी मानसिकता
तेल अवीव। इजराइल और हमास की एक महीने से अधिक समय से जारी युद्ध के बीच गाजा में ईंधन के अभाव से बंद पड़ते जा रहे अस्पताल के कारण मरीजों की मौत हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को बताया कि गाजा का सबसे बड़ा अल-शिफा अस्पताल और अल-कुद्स अस्पताल में अब काम नहीं कर पा रहा है।संसाधनों की कमी से अस्पताल के तौर पर इसकी फंक्शनिंग बंद पड़ गई है। इसके बाद इजराइली सेना ने अल-शिफा अस्पताल में 300 लीटर फ्यूल पहुंचाया। सेना ने दावा किया कि इस दौरान हमास ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसे हमास के एक लड़ाके के सामान से हिटलर की किताब मीन काम्फ मिली है। जिसमें कई नोट्स भी लिखे गए थे।
सेना ने बताया कि हिटलर की विचारधारा पर चलकर ही हमास यहूदियों पर जुल्म करने की मानसिकता फैलाता है। इजराइली राष्ट्रपति हर्जोग ने कहा कि यह वही किताब है जिसकी वजह से दूसरा विश्व युद्ध और यहूदियों का नरसंहार हुआ था। उधर इजराइली सेना का हिस्सा शिन बेट ने बताया कि उन्होंने गाजा से 20 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को पहली बार कहा कि वो बंधकों को छुड़ाने के लिए वे समझौता कर सकते हैं।