• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Nov 25, 2024

Election Commission ने Rahul Gandhi को भेजा पनौती वाले बयान पर नोटिस, 25 नवंबर तक मांगा जवाब

by NewsDesk - 24 Nov 23 | 2

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। राहुल को पीएम मोदी को पनौती कहने वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है।


दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी। पार्टी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल, ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए ज्ञापन भी सौंपा था। सौंपे गए ज्ञापन में खड़गे और राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है।

Updates

+