• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

जीत के लिए मंदिरों देवालयों में माथा टेकने पहुंच रहे हैं नेता

by NewsDesk - 29 Nov 23 | 17

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। मतदान से लेकर मतगणना के बीच नेता अपनी और अपनी पार्टी की जीत के लिए मंदिरों देवालयों में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव सहित तमाम बीजेपी और कांग्रेस के नेता मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं।


एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री और रहली से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने मतदान के बाद महाराष्ट्र में पुणे के पास स्थित अष्टविनायक दर्शन यात्रा की। इस यात्रा में उन्होंने थ्योर में भगवान श्री चिंतामणि गणेश के दर्शन किए और शाम को राजनंदगांव में श्री महागणपति, ओझर में विघ्नहर्ता गणपति व लेंयादरी में भगवान गिरिजात्मज गणपति जी के दर्शन पूजन कर प्रार्थना की। चिचवाड़ स्थित श्री सिद्धिविनायक व मोरेगांव स्थित भगवान मायूरेश्वर गणपति के दर्शन पूजन किया। और भगवान वरदविनायक एवं बल्लालेश्वर विनायक के बाद मुंबई में प्रभा देवी स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक भगवान् के दर्शन किए।

Updates

+