• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

विष्णुदेव साय बने Chhattisgarh के सीएम, साथ में दो डिप्टी-सीएम ने भी ली शपथ

by NewsDesk - 14 Dec 23 | 2

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. करीब चार बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता शामिल थे. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रमुख आदिवासी चेहरे हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर कब्जा किया, जबकि कांग्रेस सिर्फ 35 सीट ही जीत पाई. इसके अलावा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही. इससे पहले मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए उनके सतह जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि मोहन यादव साल 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2018 और फिर 2023 में विधानसभा सीट बरकरार रखी. 3 दिसंबर को घोषित विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीती और कांग्रेस को 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया.


विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के सीएम, साथ में दो डिप्टी-सीएम ने भी ली शपथ

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंच पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता मौजूद रहे. बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी मंच पर दिखाई दिए. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह भी मंच रहे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.विष्णुदेव साय के अलावा दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. इनमें अरुण शाव और विजय शर्मा शामिल हैं.

Updates

+